बीकानेर- मना किया तो पत्थरों और लाठियों से की मारपीट, 16 नामजद, 30 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बीकानेर- मना किया तो पत्थरों और लाठियों से की मारपीट, 16 नामजद, 30 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज

खुलासा न्यूज, बीकानेर। रास्ते को छोडक़र अन्य जगह पर सडक़ निर्माण कार्य रोकने पर पत्थरों और लाठियों से मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर नोखा पुलिस ने 16 नामजद व 30 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।

यह है पूरा मामला
इस मामले को लेकर गणेशाराम जाट निवासी चरकड़ा ने किशनाराम,मदनलाल, खेराजराम,हरूराम, चुनाराम,गैनाराम,कानाराम,गौमाराम,लिछाराम, भोमाराम, भूराराम, आसाराम, धर्माराम, सोहनलाल, रामेश्वरलाल, महावीर व 20-30 अन्य के खिलाफ नोखा पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना चरकड़ा में 29 मई की दोपहर करीब डेढ़ बजे की है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने टैक्ट्रर लेकर परिवादी के खेत में घुसे और कटाणी रास्ते को छोडक़र अन्य जगह ग्रेवल सडक़ का निर्माण करने लगे। जब प्रार्थी ने मना तो आरोपी आग बबूला हो गए और परिवादी के साथ पत्थरों और लाठियों से मारपीट की। जिससे उसको शरीर में कई जगह चोटें लग गयी। प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |