Gold Silver

बाजार खुलते ही उमड़ी भीड़, गाइडलाइन की उड़ी धज्जिया

बीकानेर। प्रदेश में मंगलवार से थोड़ी छूट देते ही शहर में कोरोना की गाइडलाइन की जमकर उड़ी धज्जियां ये सब मंगलवा को सुबह एक बार फिर देखने को मिला। जिला कलक्टर ने जिन दो किराणा बाजारों में पिछले दिनों जीरो मोबिलिटी कर दी थी, वहां कुछ घंटों के लिए बाजार खोलने के साथ ही भारी भीड़ नजर आई। दुकानों पर सामान खरीदने के लिए लाइन में खड़े होकर इंतजार करने के बजाय ग्राहक एक दूसरे से सटकर खड़े रहे। वहीं, मंगलवार को बीकानेर में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा सोमवार की तुलना में बढ़कर आया है।
कलेक्टर नमित मेहता ने आदेश जारी करके एक जून से फड़ बाजार और बड़ा बाजार से कुछ घंटे के लिए जीरो मोबिलिटी खत्म कर दी। आदेश के तहत मंगलवार को सिर्फ लेफ्ट साइड की किराने की दुकानें खोली गई है। इन दुकानों पर एक साथ भीड़ जुटी। दूर गांवों से छोटे दुकानदार भी यहां से सामान खरीदते और गांव में बेचते हैं। ऐसे में इन दुकानों पर गांवों से आने वालों की भी भीड़ रही।
कोटगेट थाना पुलिस ने इन दुकानों के आगे गोल घेरे बनाये थे, ताकि इनमें खड़े होकर ही सामान की खरीद हो सके। इन घेरों में कोई ग्राहक खड़ा नहीं हुआ। सभी ने पहले सामान खरीदने की होड़ में कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ा दी। फड़बाजार से केईएम रोड तक सभी किराना दुकानों पर लगी भीड़ को हटाने के लिए या फिर लाइन से खड़े करने के लिए पुलिस भी नजर नहीं आई। इक्का दुक्का सिपाही इस भीड़ के आगे कुछ नहीं कर सके।
उधर, बड़ा बाजार में भी ऐसा ही दृश्य नजर आया। यहां भी लेफ्ट साइड की दुकानों को खोलने की छूट दी गई। ऐसे में बड़ी संख्या में खुली दुकानों पर शहरी ग्राहकों की भारी भीड़ रही। दरअसल, परकोटे के भीतर यही सबसे बड़ा बाजार है। ऐसे में दुकानें खुलने पर महीने भर का राशन लेने ग्राहक पहुंच गए। यहां भी कोविड प्रोटोकॉल की पालना नहीं हुई। कोतवाली पुलिस के प्रयास यहां विफल नजर आये। यहां कुछ गैर किराणा दुकानदार भी शटर ऊपर करके काम कर रहे थे।

Join Whatsapp 26