डाक्टर साहब का कारनामा आया सामने, पढ़े पूरी खबर

डाक्टर साहब का कारनामा आया सामने, पढ़े पूरी खबर

बीकानेर। रोगियों से मुंहमांगी फीस वसूलने के लिये मशहूर नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.जयश्री मुरली मनोहर की लापरवाही से एक रोगी की आंख पर इस कदर बन आई कि बचाने के लिये उसे अहमदाबाद के बड़े आई होस्पीटल में शरण लेनी पड़ी। पीडि़त रामरख कूकणा ने बताया कि अगर मैं समय रहते अहमदाबाद की आई होस्पीटल में नहीं पहुंचता तो मेरी आंख की रोशनी सदा के लिये खत्म हो जाती। पीडि़त ने बताया कि मैंने अपनी एक आंख में डॉक्टर जय श्री मुरली मनोहर से लैंस डलवाया था,इसके लिये उन्होने से अपने घर बुलाकर मेरे से बारह हजार रूपये वसूले और पीबीएम होस्पीटल में बेस्ट क्वालिटी का लैंस लगाने का भरोसा दिलाया। होस्पीटल में उन्होने मेरा ऑपरेशन कर लैंस भी डाल दिया लेकिन ऑपरेशन में लापरवाही के दौरान लैंस आंख के अंदर धंस गया,इससे आंख की रोशनी पूरी तरह खत्म हो गई और मुझे भंयकर पीड़ा झेलनी पड़ी। दुबारा दिखाने पर डॉ.जय श्री मुरली मनोहर ने केस बिगडऩे का हवाला देते हुए ईलाज करने से हाथ ऊपर कर दिये,मजबूरी में मुझे जयपुर के एसएमएस होस्पीटल जाना पड़ा जहां भी ईलाज संभव नहीं होने पर परिवार के लोग मुझे अहमदाबाद के बड़ी आई होस्पीटल में ले गये जहां दुबारा ऑपरेशन के बाद मेरी आंख को राहत मिली। पीडि़त रामरख ने बताया कि अपनी आंख बचाने के लिये मैंने बीकानेर से लेकर अहमदाबाद तक पीड़ा भोगने के बाद डॉ.जयश्री मुरली मनोहर को उसकी लापरवाही से अवगत कराया तो उन्होने मुझे नगदी का प्रलोभन देकर मामला शांत करने का प्रयास किया। पीडि़त ने बताया कि इस दरम्यान मुझे पता चला कि डॉ.जय श्री मुरली मनोहर की लापरवाही से पहले भी कई रोगियों के आंखों के रोशनी खो चुकी है और हर बार यह नगदी देकर मामला शांत कर देता है। फिलहाल रामरख कूकणा ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ पुलिस केस दर्ज कराने के लिये जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष परिवाद पेश किया है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |