
समाज को गतिशील रखने में तकनीक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है ऑनलाइन शॉपिंग





खुलासा न्यूज,बीकानेर। लॉकडाउन में समाज को गतिशील रखने में तकनीक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। पिछले साल कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के चलते कई चीजों में बदलाव देखा गया। शॉपिंग भी उनमें से एक है। लॉकडाउन की वजह से ऑनलाइन शॉपिंग का ट्रेंड बढ़ा क्योंकि लोगों को घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं थी। लेकिन अब जब ऑफलाइन शॉपिंग की जा सकती है तो भी लोग ज्यादातर ऑनलाइन शॉपिंग ही कर रहे हैं। यह भी कह सकते हैं कि ऑनलाइन शॉपिंग लोगों की आदत बन चुकी है। घर और पर्सनल यूज के छोटे मोटे सामान से लेकर बड़े सामान तक ऑनलाइन शॉपिंग से खरीदे जा रहे हैं। इनमें वल्र्ड वाइड ऑनलाइन एप के साथ स्थानीय एप भी शॉपिंग का सहारा बनने लगे है। इनमें से एक है माइ लोकल अड्डा। जहां एक ही छत्त के नीचे अनेक प्रकार की खरीद और बेचने की सुविधा मिल रही है। माइ लोकल अड्डा के निदेशक मोहित बांठिया ने बताया कि इस एम्पलिकेशन के जरिये बीकानेर ही नहीं बल्कि अनेक जिलों के ख्यातनाम प्रोडेक्टस की खरीद बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के की जा सकती है। यहीं नहीं इस एप में मोबाइल डायरेक्ट्री भी है। जिसके माध्यम से घर बैठे चिकित्सकीय परामर्श के साथ साथ खान-पान,वाहन-परिवहन,प्रोपर्टी खरीद,सभी प्रकार के मशीनरी सामान के मैकेनिक को फोन कर बुला सकेंगे। बांठिया ने बताया कि लोकल फार वोकल की थीम पर बनाएं गये इस एप में शहर के प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान के उत्पादों की शॉपिंग के अलावा स्थानीय 300 दुकानदारों के उत्पादों की शॉपिंग भी आसानी से की जा सकती है। वहीं घर के उपयोगी सामान को बेचने की सुविधा भी उपलब्ध है। बांठिया बताते है कि लॉकडाउन में यह एप लोगों के लिये खासा कारगर साबित हुआ है।
अधिक जानकारी के लिए अभी प्ले स्टोर से डाउनलोड करे माई लोकल अड्डा अप्प :- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mylocaladda.shopper

 Join Whatsapp
	Join Whatsapp



