
थमने लगा कोरोना का सफर,पहली रिपोर्ट में इतने आएं पॉजिटिव






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना का सफर अब थमने सा लगा है। यही वजह है कि अब कोरोना संक्रमितों की संख्या घटने के साथ साथ रिकवरी होने वाले मरीजों के आंकड़ों में तेजी से इजाफा होने लगा है। कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ बी एल मीणा ने बताया कि सोमवार को आई पहली रिपोर्ट में 22 नये संक्रमित केस रिपोर्ट हुए है। इनमें कुछ पीबीएम अस्पताल और कुछ शहरी क्षेत्र के मामले है। गांवों से भी कोरोना संक्रमित केस आएं है।


