Gold Silver

बोर्ड परीक्षा पर सुनवाई कल:परीक्षा रद्द करने की मांग वाली याचिका पर कल होगी सुनवाई

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) और काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर कल सुनवाई की जाएगी। इससे पहले शुक्रवार 28 मई को हुई सुनवाई के दौरान जस्टिस ए एम खानविलकर और जस्टिस दिनेश माहेश्वरी की बेंच ने मामले को 31 मई तक के लिए टाल दिया था।

एडवोकेट ममता शर्मा ने दायर की याचिका

सुप्रीम कोर्ट की वकील ममता शर्मा ने केंद्र, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) और काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) से 12वीं की परीक्षाएं रद्द करने की मांग करते हुए याचिका दायर की थी। दायर याचिका में कहा गया कि मौजूदा हालात के कारण परीक्षा स्थगित होने से नतीजे आने में देरी हो सकती है। इसका असर आगे की पढ़ाई पर पड़ेगा।

इसके अलावा कोरोना के बीच लाखों बच्चों का परीक्षा में शामिल होना खतरनाक हो सकता है। ऐसे में परीक्षाओं को रद्द कर देना चाहिए। साथ ही CBSE और CISCE को तय समय में ऑब्जेक्टिव मेथड के आधार पर 12वीं का रिजल्ट जारी करना चाहिए।

1 जून को परीक्षा पर होगा फैसला

शिक्षा मंत्रालय की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक परीक्षा को लेकर अभी तक कुछ भी तय नहीं किया गया है। इस बारे में 01 जून तक अंतिम फैसला लिया जाएगा। परीक्षा के बारे में मंत्री पहले ही कह चुके हैं कि स्टूडेंट्स की सुरक्षा प्राथमिकता है, लेकिन परीक्षाएं भी जरूरी हैं। ऐसे में हालात की समीक्षा के बाद इस पर फैसला लिया जा सकता है।

CISCE बोर्ड ने स्कूलों से मांगे स्टूडेंट्स के 11वीं के मार्क्स

इस बीच, CISCE बोर्ड ने अपने संबद्ध सभी स्कूलों से इस साल 12वीं में पढ़ रहे स्टूडेंट्स के 11वीं के फाइनल एग्‍जाम और 12वीं के सेशनल एग्‍जाम्स के मार्क्‍स मांगे हैं। हालांकि, बोर्ड ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि परीक्षा रद्द होने की संभावना है या नहीं। बोर्ड ने स्कूलों को मार्क्स जमा करने का काम 7 जून तक पूरा करने का समय दिया है।

Join Whatsapp 26