Gold Silver

बीकानेर- पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चलेगा मौत के घाट उतारा या नहीं, दो आरोपी गिरफ्तार, मामला पहुंचा मंत्री तक

खुलासा न्यूज, बीकानेर/ लूणकरणसर। जिले में हिरणों के शिकार के मामले बढ़ते जा रहे है। पिछले दिनों सौर ऊर्जा संयंत्रों के पास मृत मिले हिरणों के बाद अब बैल गाड़ी पर बड़े आराम से मृत हिरण ले जा रहे दो युवकों को वनप्रेमियों ने रोक लिया। इन्हें फिलहाल वन विभाग के हवाले किया गया है। अब ये मामला वन मंत्री तक पहुंच गया है।
क्षेत्रीय वन अधिकारी नरेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि रविवार को सूचना मिली कि रोझा पंचायत के चक 4 डीएलडी में दो युवक बैलगाड़ी पर तिरपाल मे छिपाकर तीन मृत चिंकारा हिरण अपने घर ले जा रहे है। सूचना पर वनरक्षक लेखराम गोदारा, विजयपाल, विजय सिंह व देवेन्द्र सिंह को तुरंत मौके पर भेजा गया। चक 4 डीएलडी की आबादी में एक बैलगाड़ी पर तीन मृत हिरण मिले व ग्रामीणों ने दो व्यक्तियों को बैठा रखा था। इन दोनों युवकों को अब विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है।
वन विभाग टीम ने चक 4 डीएलडी निवासी रमेश सांसी, विनोद सांसी व शिवलाल मेघवाल से पूछताछ शुरू की है।क्षेत्रीय वन अधिकारी चौधरी ने बताया कि मृत हिरणों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा शिकार हुआ या नहीं लेकिन उठाकर ले जाना ही अपराध है।

Join Whatsapp 26