
बीकानेर: साइलेंट हार्ट अटैक आने से 13 वर्षीय बालक की मौत




खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कोलायत तहसील में स्थित दियातरा में आज साइलेंट अटैक आने से 13 वर्षीय बालक की मौत हो गई। दियातरा संवाददाता से मिली जानकारी के अनुसार आज मनीष पुत्र दीपाराम कुम्हार उम्र 13 वर्ष जो स्कूल जा रहा था। स्कूल पहुंचने से पहले उसे साइलेंट हार्ट अटैक आने से हालत बिगड़ गई। मौके पर मौजूद लोगों ने सुनील को कोठारी हॉस्पीटल लेकर गए, जहां पीबीएम रेफर कर दिया। यहां मनीष ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।




