
आने लगा कोरोना का डाउन फॉल,आज आएं बस इतने पॉजिटिव






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना अब ओधे मुंह गिरने लगा है। जिसके कारण पिछले दो दिनों से कोरोना संक्रमितों की संख्या डबल डिजीट में भी नहीं पहुंच पा रही है। रविवार को जहां पहली रिपोर्ट में 59 नये संक्रमित मामले सामने आएं। वहीं दूसरी रिपोर्ट में केवल 29 संक्रमित रिपोर्ट हुए है। अभी आएं पॉजिटिव कोलायत,एडीवी,नोखा,शिवबाड़ी,कक्कू,सारूडा,अक्कासर,नापासर,गजनेर,नत्थूसर गेट,सुनारों की बड़ी गुवाड़,पूगल आदि इलाकों के है।
कुल सेम्पल- 1163
पॉजिटिव- 88
रीकवर-. 453
कुल एक्टिव केस- 1667
इंस्टिट्यूशनल आइसोलेट- 31
होम क्वारेन्टइन- 1224
कन्टेन्टमेंट जोन- 09
143 माइक्रो कंटेनमेंट


