
फिर हिरण शिकार : मंदिर के पास मिले 3 मृत हिरण






बीकानेर। लूणकरणसर कस्बे में एक बार फिर हिरण शिकार की घटना सामने आई है। जहां ग्रामीणों ने रोजा रोड पर द्रियांना मंदिर के पास 3 मृत हिरण मिले है। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन्य जीव प्रेमियों को दी। अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री शिवराज बिश्नोई ने बताया कि लूणकरणसर कस्बे में पिछले कुछ दिनों से लगातार हिरण शिकार की घटनाएं हो रही है। रविवार सुबह रोजा रोड पर द्रियांना मंदिर के पास 3 मृत हिरण मिले है। उन्होंने बताया कि हिरण शिकार की घटना की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी, लेकिन मौके पर नहीं पहुंचे। उन्होंने बताया कि इस जंगल राज में अधिकारी वन्य जीव प्रेमियों की सुनवाई नहीं कर रहे हैं जिसके कारण शिकारियों के हौंसले बुलंद हो रहे है और इन्हीं बुलंद हौंसले के चलते शिकारी आये दिन बेजुबान पशु-पक्षियों को मौत के घाट उतार रहे है।


