
लकडियों से भरे ट्रक को रोकने पर वन विभाग के कर्मचारियों पर ट्रक चढ़ाने का किया प्रयास






बीकानेर। बीकानेर के गजनेर थाना क्षेत्र में सामने आया है जिसमें वन विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट कर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया गया है। पीडि़त क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय में वृक्ष पालाक के पद पर कार्यरत मूलाराम मेघवाल ने इस संबंध में नाल थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परिवादी ने बताया कि उसके पास शनिवार को सहायक वनपाल का फोन आया था। जिसमें उन्होंने बताया कि सालासर टोल नाके के पास गीले लकडिय़ों से भरा ट्रक कोलायत की तरफ जा रहा है। सूचना पर मिलने पर मौके पर पहुंचे मूलाराम ने ट्रक को रुकवाया तो ट्रक चालक ट्रक को भगाकर पास की एक फैक्ट्री के अंदर ले गया। पीछा करने पर उस ट्रक में गीले लकडिय़ां भरी हुई मिली। ट्रक चालक से कागजात मांगे तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। लकडिय़ों से भरा ट्रक खाली करने से रोकने पर फैक्ट्री के मुनीम ने उससे गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। कुछ देर बाद फैक्ट्री चालक फैक्ट्री का मालिक मनोज आशीष सहित पांच-छह अन्य व्यक्तियों को लेकर पहुंचा और मारपीट करने लगा व ट्रक चढ़ाने का प्रयास किया। इस मामले में नाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।


