Gold Silver

सिपाही से परेशान विवाहिता के आत्महत्या के मामले में पुलिस जांच में जुटी

श्रीगंगानगर। पुलिस के सिपाही से परेशान विवाहिता के आत्महत्या करने के मामले में शनिवार को पुलिस ने उसके पति के बयान दर्ज किए। सीआई सुशील खत्री के साथ डीएसपी के रीडर लेखराम ने बयान दर्ज किए। मृतका के पति ने बताया कि करीब पांच वर्ष पहले दीवार को लेकर परिवार में झगड़ा हो गया था । इसका परिवाद उसकी पत्नी ने थाने में दिया । इसकी जांच करने आए सिपाही मनी राम के साथ तब उसकी जान पहचान हुई थी। इसके बाद वह अक्सर घर आने लगा । इसे लेकर घर में कई बार झगड़े भी हुए। सिपाही मनी राम ने उसके साथ दो तीन बार मारपीट भी की। उसने बताया कि उसकी पत्नी के पास फोन था । उससेे वह क्या बात करती इसकी उसे जानकारी नही है । उसे यह पता लग गया था कि उसकी पत्नी के सिपाही मनी राम से सम्बन्ध हैं। उसका कहना है कि मनीराम के खुद का मकान बनाने के दौरान उसकी पत्नी ने उसे डेढ लाख रुपए देकर सहायता भी की थी। उसकी किस्तें वह आज भी जमा करवा रहा है ।
सिपाही का परिवार गायब
उधर पुलिस इस मामले में मटीली एसएचओ और परिवार पर सिपाही मनीराम को पेश करने का दबाव बना रही है। वार्ड 13 स्थित मनीराम के घर अभी कोई नहीं है। उसकी पत्नी बेटियों को लेकर कहीं चली गई है । जबकि घर मे रखे पशुओं की सार संभाल पड़ोसी कर रहे हैं।
आत्महत्या से पहले बनाया था वीडियो
मृतका ने आत्महत्या करने से पूर्व वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। इसमे सिपाही मनीराम पर दुष्कर्म और उसकी पत्नी पर प्रताडि़त करने के आरोप लगाए गए है। इसके बाद उसने एफ माइनर में कूद कर आत्महत्या कर ली। बाद में उसका शव 40 एफ के मोघे के पास बरामद हुआ था। उसके पति की रिपोर्ट पर पुलिस ने आत्महत्या दुष्प्रेरण के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया गया है ।

Join Whatsapp 26