
बीकानेर : स्कूटी चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार




खुलासा न्यूज, बीकानेर। नयाशहर थाना पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने स्कूटी भी बरामद की है। पुलिस ने आज गिरफ्तार आरोपी रमजान पुत्र नजीर खां निवासी कसाईयों की बारी को न्यायालय में पेश किया। जहां न्यायाधीश के आदेशानुसार आरोपी को जेल भेज दिया गया। थाने के एच.एम.तनेराव भाटी से मिली जानकारी के अनुसार 24 सितम्बर को रामदेव श्रीमाली ने स्कुटी होण्डा एक्टीवा चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिस पर अनुसंधान अधिकारी अनोपसिंह ने कार्यवाही करते हुए आरोपी रमजान को गिरफ्तार कर मुलजिम से स्कुटी बरामद की।




