वैक्सीन बर्बादी:बीकानेर के ग्रामीण क्षेत्रों में बर्बाद हो रही है वैक्सीन

वैक्सीन बर्बादी:बीकानेर के ग्रामीण क्षेत्रों में बर्बाद हो रही है वैक्सीन

खुलासा न्यूज, बीकानेर ।  कोविड वैक्सीन के लिए जहां एक ओर अफरातफरी मची हुई है, वहीं दूसरी ओर बड़ी संख्या में वैक्सीन बर्बाद भी हो रही है। चिकित्सा विभाग ने सिर्फ दो प्रतिशत वैक्सीन बर्बाद होना स्वीकार किया है, जबकि हकीकत में इससे कई गुना अधिक वैक्सीन खराब हुई है। खासकर ग्रामीण क्षेत्र में वैक्सीन हाथों हाथ लगाने की छूट के बाद भी बर्बाद हो रही है। शुक्रवार को ही 18 प्लस आयु वर्ग में 20 केन्द्रों पर 5,100 को वैक्सीन लगनी थी लेकिन 4,734 युवा ही पहुंचे। ऐसे में ढाई सौ से अधिक डोज बच गई।

बीकानेर के RCHO डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि अब तक जितनी डोज बीकानेर को मिली है, उसमें दो फीसदी डोज खराब हो गई। बीकानेर को अब तक छह लाख 89 हजार 130 डोज मिल चुकी है, जिसमें छह लाख 60 हजार 473 डोज लगाई जा चुकी है। विभाग के पास पंद्रह हजार 839 डोज अभी शेष है। ऐसे में 12 हजार 818 डोज खराब हो गई। हालांकि बीकानेर में लगाई गई डोज की तुलना में यह संख्या महज 1.94 फीसदी है लेकिन संख्या की नजर से बारह हजार डोज काम आती तो काफी युवाओं को राहत मिल सकती थी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |