बीकानेर : परिवादी ने आईजी को कहा-पूरे एक करोड़ इनाम दूंगा, जांच करवाओ तो सही…

बीकानेर : परिवादी ने आईजी को कहा-पूरे एक करोड़ इनाम दूंगा, जांच करवाओ तो सही…

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर संभाग आईजी जोस मोहन के समक्ष आज रतनगढ़ का दीदयाल सोनी पुत्र राधेश्याम सोनी निवासी रतनगढ़ पेश हुआ, जिसने रतनगढ़ थाने में अपने खिलाफ चल रहे मुकदमें में जांच करवाने का ज्ञापन दिया। चौंकाने वाली बात यह है कि परिवादी सोनी ने आईजी जोश मोहन को लिखित में कहा कि आईजी साहब उसके खिलाफ मुकदमा नंबर 179/2018 में लगाए गए आरोपों की जांच करवाई जाए। इस मामले में तीनों अनुसंधान अधिकारियों ने जो आरोप लगाए अगर सही साबित होंगे तो एक करोड़ रुपए देगा और उसे जेल भी भेज देना।

बताया जा रहा है कि मामला कांस्टेबल रेणुका व उसके पति से जुड़ा है। आरोप है कि रेणुका का पति हार्डकोर अपराधी है जिसका नाम रविंद्र उर्फ मिंटिया है। परिवादी ने ज्ञापन में पूरी घटना का विवरण दिया है।

 

आरोप है कि परिवादी ने रेणुका के हिस्ट्रीशीटर पति की मदद की। जबकि परिवादी का कहना है कि उसने मदद नहीं की बल्कि पुलिस विभाग उसकी मदद कर परिवादी को फंसाने की कोशिश कर रहा है। परिवादी के अनुसार बीएल मीणा के समय भी ज्ञापन दिया जा चुका है। तथा कोर्ट व मीणा के आदेशों की अवहेलना भी इस प्रकरण में पुलिस द्वारा की जा चुकी है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |