Gold Silver

शनिवार को ब्लैक फंगस से महिला की मौत, अब तक पांच जनों की हो चुकी है मौत

बीकानेर। पहले कोरोना से मौते हो रही है और अब लोगों के जीवन के ब्लैक फंगस खतरा बना हुआ है। आये दिन इससे अब मौते होनी शुरु हो गई है।
पीबीएम अधीक्षक डॉ. परमेन्द्र सिरोही से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को नोखा निवासी एक महिला की मौत हो गई जिसका इलाज पीबीएम अस्पताल के ब्लैक फंगस वार्ड में चल रहा था। डॉ. सिरोही के अनुसार अब तक इस बीमारी से 5 मरीजों की मौत हो चुकी है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि ब्लैक फंगस बीमारी के उपचार में उपयोग ली जाने वाली दवा व इंजेक्शनों में कोई कमी नहीं है। डिमांड के अनुसार उन्हें मिल रही है। ऐसे में चिंता बढ़ जाती है कि दवा व इंजेक्शन प्राप्त मात्रा में होते हुए भी इस बीमारी से पीडि़त लोग दम तोड़ रहे है। वहीं ब्लैक फंगस से पीडि़त मरीजों के उपचार में लगे चिकित्सकों का कहना है कि ब्लैक फंगस मरीज के ब्रैन तक पहुंच जाने पर अधिक खतरनाक हो जाता है और उस स्थिति में मरीज को बचा पाना चिकित्सकों के लिए एक चुनौती बन जाती है।

Join Whatsapp 26