Gold Silver

पान मसाला से भरा ट्रक को पकड़ा

बीकानेर। राज्य कर विभाग ने 15 लाख का पान मसाला और जर्दा जब्त किया है। राज्य कर विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर देव कुमार के निर्देशन में सहायक आयुक्त राजमल बिश्नोई, दीपेश अग्रवाल के दल ने शुक्रवार दोपहर नोखा में यह कार्रवाई की। बिश्नोई ने बताया कि पान मसाला और जर्दे से भरा ट्रक जोधपुर से बीकानेर आ रहा था। नोखा में रोककर उसके दस्तावेजों की जांच की। चालक के पास ई वे बिल और माल का बिल बरामद हुआ है। इस बिल के आधार पर मैन्युफैक्चर्र द्वारा कई बार ट्रांसपोर्टेशन से चोरी की जा रही थी।

Join Whatsapp 26