
IGNP में अब आयेगा पानी, बीकनेर सहित दस जिलों में दूर होगा जल संकट





खुलासा न्यूज, बीकानेर। इंदिरा गांधी नहर को हरिके बैराज से तीन हजार क्यूसेक पानी मिल रहा है, जल्दी ही बीकानेर सहित कई जलों में जल संकट खत्म हो जायेगा। 28 मई की मध्य रात यानी 29 मई की अलसुबह नहरबंदी खत्म रही है। बीकानेर समेत पश्चिमी राजस्थान के 10 जिलाें की पेयजल किल्लत काे देखते हुए निर्धारित समय से 18 घंटे पहले नहर में पानी छाेड़ा गया है। इसका बीकानेर शहर पर असर यह हाेगा कि बीछवाल जलाशय में जाे पानी तीन जून की रात तक पहुंचता वाे दाे जून की आधी रात तक पहुंचने के आसार बन गए हैं। यानी तीन जून काे जलदाय विभाग नहरी पानी से शहर में जलापूर्ति कर सकता है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |