
तीन बालिकाओं के इस कार्य की एसपी ने की सराहना,किया सम्मानित






खुलासा न्यूज,बीकानेर। वैश्विक महामारी के दौरान अपनी बचत में से स्वयं द्वारा बनाये गये मास्क कोरोना ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को ड्यूटी स्थल पर जाकर नि:शुल्क वितरित कर सराहनीय कार्य करने पर बीकानेर पुलिस अधीक्षक प्रीती चंद्रा द्वारा समाज सेवा के इस कार्य हेतु सम्मानित किया गया है। जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं बींछवाल उद्योग संघ के पूर्व अध्यक्ष बेगराज नागपाल ने बताया कि बीकानेर जिला उद्योग संघ के कार्यकारिणी सदस्य व बींछवाल उद्योग संघ के उपाध्यक्ष पवन किशोर चांडक की पुत्रियाँ सुश्री पूर्वा चांडक, सुश्री प्रीति चांडक एवं सुश्री पूजा चांडक द्वारा चांडक परिवार द्वारा अपनी बचत में से स्वयं द्वारा बनाये गये मास्क कोरोना ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को ड्यूटी स्थल पर जाकर नि:शुल्क वितरित किये। पूर्व में भी कोरोना काल में जरूरतमंदों को दैनिक आवश्यकता की सामग्री व मास्क वितरण का कार्य करते हुए समाज में जागरूकता फैलाने का कार्य किया गया था और समाज सेवा के कार्य हेतु बीकानेर जिला उद्योग संघ परिवार ने सुश्री पूर्वा चांडक,सुश्री प्रीति चांडक एवं सुश्री पूजा चांडक ने इसे अन्यों के लिए भी प्रेरणादायी बताया।


