एक तरफा प्रशासनिक कार्यवाही की निंदा, मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

एक तरफा प्रशासनिक कार्यवाही की निंदा, मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

खुलासा न्यूज,बीकानेर। भुट्टों का चौराहा दरगाह अतिक्रमण प्रकरण में सौहार्द खराब करने एवं महामारी में जनसमूह को इक_ा करने के नाम पर प्रशासन ने स्थानीय कांग्रेस लीडरशीप के इशारे पर भाजपा शहर जिला उपाध्यक्ष भगवानसिंह मेड़तिया, हिंदूवादी नेता दुर्गासिंह शेखावत और खारा उद्योग मण्डल अध्यक्ष परविन्द्र सिंह बीदावत सहित कई अन्य लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज किया है। इस सम्बन्ध में सोशल एक्टिविस्ट डूंगरसिंह तेहनदेसर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर राजनीतिक इशारे पर दर्ज हुए मुकदमों को वापिस लेने की मांग की है, उन्होंने कहा जब मौके पर समझाइश कर दरगाह की पूर्व स्थिति बहाल कर दी गई तो सामने वाले पक्ष को यह उचित नहीं लगा इसलिए मामला शांत होने के बाद स्थानीय कांग्रेस नेताओं के दबाव में राजपूत समाज के कुछ अगुवा लोगों को अकारण टारगेट किया है जो कि सही नहीं है। उन्होंने यह भी कहा है राजपूत समाज के युवा नेताओं पर झूठे मुकदमे वापिस नहीं लिए गए तो इस गम्भीर मामले को लेकर क्षत्रिय सभा सहित सभी राजपूत संगठन कड़े निर्णय लेंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |