Gold Silver

नो मास्क नो मूवमेंट स्टीकर व पोस्टर का किया विमोचन

बीकानेर। शहर में फैल रहे कोरोना को रोकने के लिए कई संस्था काम कर रही है इसके चलते नगर निगम वार्ड नंबर 61 के कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी विजय प्रकाश भादाणी, श्रीपुष्टिकर पुरोहित भादाणी पंचायत ट्रस्ट अध्यक्ष प्रदीप कुमार भादाणी के नेतृत्व में शुक्रवार को डागा चौक स्थित कांग्रेस कार्यालय में ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला के निर्देश पर राजीव यूथ क्लब के अध्यक्ष अनिल कल्ला द्वारा नो मास्क नो मूवमेंट के स्टीकर व पोस्टर का विमोचन किया गया। इस मौके पर कल्ला ने कहा कि अगर हम मास्क नहीं पहनेगें तो हम जिंदगी के साथ दूसरों की जिंदगी को भी खतरे में डाल रहे है। इसलिए सभी शहरवासियों को घर से निकलते समय मास्क का प्रयोग करें जिससे की बीकानेर शहर जल्द से जल्द कोरोना मुक्त हो जाये। भादाणी ने कहा कि स्टीकर शहर में वितरण कर लोगों को मास्क पहनने को लेकर जागरुक किया जायेगा। इस मौके पर एड. शिव प्रकाश भादाणी, नवरतन भादाणी (टीनू भा), गिरिराज भादाणी, विशाल भादाणी, नवरतन भादाणी, भैरुरतन भादाणी, सुरेश व्यास, श्रवण रंगा, छोटू महाराज भादाणी आदि शामिल थे।

Join Whatsapp 26