Gold Silver

स्व. जोशी की याद में पानी के टैंकर व चारे की गाडिय़ों को किया रवाना

बीकानेर। शहर में पिछले काफी दिनों से पीने की पानी की को देखते हुए श्रीराम कला मंदिर संस्था के गिरिराज जोशी व उनकी टीम के संयुक्त तत्वावधान में पूर्व विधायक स्व. गोपाल जोशी की याद में शुक्रवार को श्रीलक्ष्मीनाथ मंदिर के आगे से दो पानी के टैकर व गायों के लिए चारे से भरी चार गाडिय़ों को समाजसेवी हाऊ राम छंगाणी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर गाडिय़ों को रवाना किया। उन्होनें कहा कि आने वाले समय में संस्था द्वारा आमजन को भी जरुरतमंदों के लिए पानी की टैंकर उपलब्ध कराए जाएंगें। इस मौके पर पार्षद पति दुर्गा शंकर व्यास, पप्पू महाराज, तानसेन, मुकेश भादाणी,शंकर भादाणी, सहित अनेक भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं समाजसेवी रहे मौजूद रहे।

Join Whatsapp 26