
घर से बेच रहा था अवैध शराब,धरा गया






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में अक्कासर-गजनेर थाना अंतर्गत अक्कासर गांव में एक व्यक्ति अवैध शराब बेचते हुए पकड़ा गया है। हैड कॉन्स्टेबल सत्यवीर मीणा ने बताया कि गांव में रामनिवास पुरी पुत्र मदन पुरी के घर पुलिस ने दबिश दी। जिसके यहां से अवैध देशी शराब के 27 पव्वे जब्त किए है पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर के जांच शुरू कर दी है मामले की जांच एएसआई रूपाराम सियाग कर रहे है।


