बीकानेर के तत्कालीन एसपी ने गैंगस्टर को भगाया!, अब 13 को अद्र्धनग्न करके रैली में घुमाया, खबर पढ़कर आपका मन हो जाएगा विचलित

बीकानेर के तत्कालीन एसपी ने गैंगस्टर को भगाया!, अब 13 को अद्र्धनग्न करके रैली में घुमाया, खबर पढ़कर आपका मन हो जाएगा विचलित

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर के तत्कालीन एसपी अमनदीपसिंह कपूर ने मिलीभगत करके गैंगस्टर पपला उर्फ विक्रम गुर्जर को भगाया था। अब पपला प्रकरण में गिरफ्तार 13 आरोपियों को एसपी अमनदीप ने खुलेआम शहर की सड़कों पर अद्र्धनग्न करके रैली में घुमाया जिससे मानवाधिकार का खुला हनन हुआ है। इस संबंध में बीकानेर निवासी बृजमोहन रामावत ने भिवाड़ी एसपी अमनदीप कपूरसिंह के खिलाफ मानवाधिकार आयोग में शिकायत की है। रामावत ने इसे मानहानिकारक और मानवाधिकारों का खुला हनन करने वाली घटना बताते हुए जिम्मेदार भिवाड़ी एसपी अमनदीप कपूर सिंह को तत्काल बर्खास्त करने तथा उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के साथ भारी जुर्माना लगाना आवश्यक बताया है। परिवादी ने एसपी अमनदीप को फील्ड पोस्टिंग नहीं देने की अपील भी की है। परिवादी का कहना है कि मानवाधिकारों के हनन का शिकार हुए 13 लोगों को मानसिक क्षतिपूर्ति व हर्जाखर्चा पेटे अधिकतम प्रतिकर राशि एसपी अमनदीप कपूर सिंह एवं इस अमानवीय घटना में शामिल अन्य पुलिस अधिकारियों के वेतन से दिलाने की मांग की है।

उल्लेखनीय है कि पपला प्रकरण में गिरफ्तार 13 आरोपियों को एसपी अमनदीप ने खुलेआम शहर की सड़कों पर अद्र्धनग्न करके रैली में घुमाया। इस घटना से हर उस शख्स का मन विचलित हुआ जो मानवाधिकार को समझता हो। आरोप है कि ये कार्य उसी एसपी ने किया जिसने मिलीभगत करके पपला को भगवाया था। मानवाधिकार आयोग को की गई शिकायत में परिवादी ने पपला की गिरफ्तारी से लेकर तेरह आरोपियों की अद्र्धनग्र रैली तक की पूरी घटना लिखी है। बताया जा रहा है कि 6 सितंबर की सुबह करीब चाार बजे पपला को बहरोड़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार करते उसकी स्कॉर्पियो से 31 लाख रूपए बरामद किए थे। प्रारंभिक पूछताछ में पपला ने पुलिस को अपना नाम व पता गलत बताया। पुलिस को तब तक कतई पता नहीं थी गिरफ्तार किया गया व्यक्ति हरियाणा के टॉप गैंगस्टर में शामिल पपला उर्फ विक्रम गुर्जर है। शिकायत में लिखा गया है कि पपला हवालात में बंद था, तभी सरपंच विनोद स्वामी थाने में आया और उसने एसपी अमनदीप से बात करवाई। यहां पपला को छोडऩे के लिए दबाव बनाया गया लेकिन थानाधिकारी ने कह दिया कि गिरफ्तारी बना दी गई है, ऐसे में उसे छोडऩा संभव नहीं है। बताया जा रहा है कि विनोद स्वामी ने एसपी अमनदीप को रिश्वत देकर मिलीभगत की और सुबह लगभग 8 बजे तीन चार गाडिय़ों में करीब 15-20 बदमाश बुलाए। इनके पास एके 47 थी और इन्होंने आते ही ताबड़तोड़ फायरिंग की। फायरिंग करते हुए बदमाश पपला को लॉकअप तोड़कर भगा ले गए। लेकिन एसपी अमनदीप की मिलीभगत के कारण पुलिस की इस नाकामी के मामले में बहरोड़ के थाना प्रभारी और पुलिस उपाधीक्षक व दो हैड कांस्टेबल को बर्खास्त करते हुए 69 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया। वहीं मिलीभगत करने वाले एसपी अमनदीप पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

बृजमोहन रामावत ने अपने परिवाद में लिखा है कि इसके बाद गिरफ्तार 13 आरोपियों को एक जैसे अंडरगारमेंट्स पहनाकर, हाथों पैरों में बेडिय़ां डालकर नंगे पांव जुलूस में घुमाया गया। सभी आरोपियों को बहरोड़ स्कूल ग्राउंड से पैदल सड़क के रास्ते बहरोड़ थाने तक ले जाया गया। बताया जा रहा है कि मानवाधिकार के हनन के इस घटना का भीड़ ने वीडियो बनाया जिसेे एसपी अमनदीप ने फेसबुक, व्हाट्सअप, यूट्यूब व ट़वीटर आदि पर प्रसारित किया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |