सुथार समाज की हुई आमसभा, विनोद कुलरिया ने युवाओं से किया आह्वान

सुथार समाज की हुई आमसभा, विनोद कुलरिया ने युवाओं से किया आह्वान

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। आज श्री विश्वकर्मा सुथार एकता फ़ोर्स टीम बीकानेर द्वारा चुनावी रणनीति के तहत वार्ड नंबर 1 जिसमे महर्षि अंगिरा कॉलोनी शिव मंदिर में एक आम सभा का आयोजन किया गया । इस आमसभा में अंगिरा कॉलोनी विश्वकर्मा कॉलोनी रंगा कॉलोनी से सुथार समाज के लोग शामिल हुए जिसकी अध्यक्षता देवकिशन माकड़ ने की ।

जिसमे बहुत से समाज बन्धु अशोक कुलरिया सत्तू तुलसीराम लोकेश भंवर मगन गणेश भंवर दिनजी जगदीश गेपाल बबलू और बहुत से युवाओं ने अपनी सहभागिता निभाकर समाज को चुनाव में सहभागिता का आश्वाशन दिया जिसमे टीम विश्वकर्मा सुथार एकता फ़ोर्स के प्रदेशाध्यक्ष विनोद कुलरिया जिलाध्यक्ष झंवर लाल नागल उपाध्यक्ष मुकेश बामनिया जिलप्रभारी हरिकिशन नागल पिंकू आसदेव उपस्थित हुए। जिसमे एकता फ़ोर्स ने सभी बंधुओ के सरकारी योजनाओं के लाभ लेने के लिए आह्वान किया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |