
बीकानेर- नींद की झपकी आने से हुआ हादसा, पति-पत्नी घायल, ट्रोमा सेंटर में कराया भर्ती





खुलासा न्यूज, बीकानेर। नेशल हाइवे पर कार पलटने की खबर सामने आई है। घटना लूणकरणसर थाना क्षेत्र के मलकीसर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग की है। जहां पर आज दोपहर करीब साढ़े चार बजे के आसपास कार पलट गयी। इस सम्बंध में हैड कांस्टेबल नरपत सिंह ने बताया कि कार में सवार एक परिवार हिमाचल से गुजरात जा रहा था। जिसमें पति,पत्नी और दो बच्चे शामिल था। अचानक नींद की झपकी आ जाने के कारण कार पलट गयी। जिसमें दो घायल हुए है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों का प्राथमिक उपचार करवाकर बीकानेर रैफर कर दिया है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |