
एक बार फिर होमगार्डकर्मी ने दिया ईमादारी का परिचय






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में जहां एक ओर कुछ दिनों पूर्व दो होमगार्ड जवानों को वसूली का आरोप लगने पर ड्यूटी से हटाया गया। वहीं कुछ जवान ऐसे ही है जो अपनी ईमानदारी व मेहनत के चलते ड्यूटी निभा रहे है। ऐसा ही मामला शहर के कोटगेट क्षेत्र सामने आया है। जब एक स्वीगी कम्पनी के डिलीवरी बॉय का मोबाइल कोटगेट स्थित रेलवे क्रासिंग पर गिर गया। ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के जवान जगदीश व विक्रम को गश्त के दौरान मोबाईल मिला। इस पर डॉयल नम्बरों के आधार पर पहचान कर डिलीवरी बॉय को सूचित कर कोटगेट बुलाकर मोबाइल लौटाया गया। इस दौरान एएसआई गिरधारी लाल मीणा व एचसी गोपालसिंह, मधुसूदन और मदन छींपा मौजूद रहे। डिलीवरी बॉय जावेद असलम ने सभी पुलिसकर्मियों व होमगार्ड के जवानों का आभार जताया। जानकारी में रहे पिछले बोथरा कॉम्पलेक्स के पास भी एक महिला होमगार्ड ने भी सड़क पर मिले मोबाइल को उसके मालिक तक पहुंचाया।


