बीकानेर में सनसनीखेज मामला : बेटी व पिता को समाज से बाहर निकाला, सरपंच सहित कईयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बीकानेर में सनसनीखेज मामला : बेटी व पिता को समाज से बाहर निकाला, सरपंच सहित कईयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में सनसनीखेज मामला सामने आया है। ससुराल से प्रताडि़त बेटीके पिता को समाज से बहिष्कृत कर दिया। इतना ही नहीं सरपंच ने यह फरमान सोशल मीडिया पर जारी किया है। मामला पांचू थाना क्षेत्र के चिताणा का है। मामला जरियेे कोर्ट इस्तगासे दर्ज करवाया गया। मामले में केहराराम जाट, भोमाराम जाट, जेठाराम जाट, हेमाराम जाट, डालुराम जाट, खेमाराम जाट, अर्जुनराम जाट, आमाराम जाट, रेवंतराम जाट, भोमराज जाट, राकेश जाट, ओमप्रकाश जाट, जेठाराम जाट, भूराराम जाट, कालूराम जाट व दुर्गाराम जाट सहित 15-20 अन्य लोगों के खिलाफ आारोप है। बताया जा रहा है कि आरोपी सरपंच हैं। पुलिस ने फिलहाल कोर्ट के आदेश पर धारा 143 व 385 भादस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

घटना पर परिवादी उदाराम जाट ने बताया है कि उसकी पुत्री को उसके ससुराल वाले परेशान करते थे, जिस वजह से उसने अपनी पुत्री को ससुराल नहीं भेजा। आरोप है कि इसके बाद आरोपियों ने एक बैठक कर समाज से बहिष्कृत कर दिया। वहीं सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड भी किया गया है। आरोप है कि यह बैठक जेठादासजी के धोरे पर हुई थी। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि समाज की बैठक होने की बात तो सामने आ रही है, वहीं समाज से बहिष्कृत कर सोशल मीडिया पर फरमान जारी करने के आरोप की पुष्टि जांच का विषय है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |