
17 हिरणों को मारकर मांस निकलकर ले गये कर्मचारी






बीकानेर । जिले में वन्यजीव शिकारियों के हौसले बुलंद हैं और वो बेखौफ वन्यजीवों का शिकार कर रहे हैं। नया मामला लूणकरनसर थाना क्षेत्र में सामने आया है। जहा हापासर में सोलर प्लांट के कर्मचारियों ने देर रात लगभग 17 हिरनो के शिकार की बात सामने आई है। अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा के राष्ट्रीय महासचिव शिवराज विश्नोई ने बताया कि हापा सर स्थित सोलर प्लांट में कार्यरत कर्मचारियों ने देर रात हिरणों के पीछे वाहन दौड़ए और हिरणों के सोलर प्लांट की सुरक्षा हेतु लगी तारबंदी के पास पहुंचने पर लाठियों से पीट-पीटकर 17 से अधिक हिरणों को मौत के घाट उतार दिया। और हिरणों का मांस निकाल कर ले गए। तारबंदी के पास हिरणों के अवशेष साफ देखे जा सकते हैं। इस क्षेत्र में पहले भी हिरण शिकार की घटनाएं हो चुकी है। शिवराज विश्नोई ने बताया कि इस इलाके में वन्य जीवो की भरमार है ऐसे में सोलर कंपनी को यहां तारबंदी करने की इजाजत देना समझ से परे है। इस क्षेत्र में पहले भी हिरण शिकार की घटनाएं हो चुकी है।द्यइसकी सूचना कई बार वन विभाग के कर्मचारियों को दी गई बावजूद इसके आज तक वन विभाग और पुलिस की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की है।अब इस मामले के सामने आने के बाद जीव प्रेमियों में रोष हैं।जीव रक्षा विश्नोई सभा के पदाधिकारियों ने सोलर कंपनी के प्रबंधक और कर्मचारियों जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. उन्होंने मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।


