Gold Silver

धार्मिक स्थन पर अवैध निर्माण को लेकर अब इस अधिकारी ने करवाया गंभीर मामला दर्ज

खुलासा न्यूज बीकानेर। भुट्‌टों के चौराहे के पास धार्मिक स्थल पर निर्माण से दो समुदाय मे विवाद पर सदर पुलिस थाने में पांचवां मुकदमा दर्ज हुआ है। अब एसडीएम की ओर से सदर थाने में रिपोर्ट दी गई है। एसडीएम मीनू वर्मा की ओर से पुलिस को दी गई रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि घटना के दौरान जेठानंद व्यास ने प्रशासनिक अधिकारियो के साथ दुव्र्यवहार किया और राजकार्य में बाधा डाली। इसके अलावा दोनों समुदाय के लोगों पर कोविड-19 की गाइडलाइन का उल्लंघन करने भी आरोप लगाया गया है। गौरतलब है कि घटनाक्रम को लेकर यह पांचवा मुकदमा है। इससे पूर्व सदर पुलिस थाने में चार मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।

Join Whatsapp 26