Gold Silver

घर मे घुसकर किया महिला से दुष्कर्म

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के महाजन कस्बे के समीपवर्ती गांव अर्जुनसर में एक विवाहिता से घर मे घुसकर दुष्कर्म करने का मामला स्थानीय थाने में दर्ज हुआ है। महाजन थानाधिकारी ईश्वर सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि मंगलवार को मेरे माता-पिता काम से मनोहरिया गांव गए हुए थे । में घर संभालने के लिए अपने पिता के घर पर थी ।उसी समय दुलमेरा निवासी   प्रभाती लाल पुत्र हरदेवराम बावरी घर मे घुस गया।आरोपी ने जबरदस्ती मेरे साथ दुष्कर्म किया । शोर गुल सुनकर पड़ोसी भगकर आए तब तक आरोपी भाग गया । मेने मनोहरिया जाकर घटना की जानकारी अपने माता पिता को दी ।पुलिस ने विवाहिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है ।

Join Whatsapp 26