Gold Silver

बुद्ध दर्शन के अनुसरण से संस्कारित समाज का निर्माण संभव

बीकानेर। राष्ट्रीय मीणा महासभा की जिला इकाई बीकानेर के द्वारा कोविड-19 आपदा संक्रमण काल (लॉकडाउन की पालना करते हुए) में ऑनलाइन वर्चुअल मीटिंग कर बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर विचार गोष्ठी रखी गई । कार्यक्रम की शुरुआत बुद्ध वंदना से की गई ।इस विचार गोष्ठी में समाज के प्रबुद्धजन एवं सामाजिक कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। जिला अध्यक्ष संतोष कुमार मीणा ने बताया कि बौद्ध धर्म के प्रवर्तक, विश्व स्तर पर मानव को मानव धर्म का पाठ पढ़ाने वाले एवं दया शील करुणा के सागर तथागत गौतम बुद्ध की जयंती को आज भारत ही नहीं बल्कि विश्व भर में मनाया जा रहा है ।भगवान बुद्ध के पंचशील सिद्धांत से मानव जीवन में नैतिक मूल्यों को बढ़ावा मिलता है हमें अत्त दीपो भव सूत्र को अपनाना चाहिए।
महासभा के महासचिव भगवान सहाय मीणा ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि संसार के इतिहास में दुखों से मुक्ति की कल्पना को, दम्मा चरण( धम्म पद) व अष्टांगिक मार्ग के माध्यम से साकार करने वाले भगवान गौतम बुद्ध ही थे। बुद्ध दर्शन एक ऐसा दर्शन है जिसमें अशोक महान , बिंबिसार, अजातशत्रु, प्रसेनजीत जैसे महान सम्राट के साथ -साथ अन्य 61 दर्शन भी इसी में समाहित हो गए। बुद्ध दर्शन के अनुसरण से संस्कारित समाज का निर्माण संभव है। आईसीएआर के प्रधान वैज्ञानिक डॉक्टर शिवराम मीणा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि बुद्ध दर्शन, ही है (कलाम सुत पर आधारित) जो बुद्धिज्म को अन्य धर्मों से एवं सांप्रदायिकता से अलग ऊंचाई प्रदान करता है और उसे विज्ञान से जोड़ देता है।ऑनलाइन वर्चुअल मीटिंग में गजेंद्र मीणा, संजय मीणा, शंकर लाल मीणा, बाबूलाल मीणा,विजय कुमार मीणा, कौशल्या मीणा ,शांति मीणा , डॉ प्रियंका मीणा, डॉ. शिवराम मीणा,डॉ. मनोज मीणा ,ताराचंद मीणा, नंदलाल मीणा, जयराम मीणा, रामप्रताप मीणा आदि ने भाग लिया

Join Whatsapp 26