
राह चल रहे दुकानदार से मारपीट कर नगदी व फोन छीनकर ले गए





खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के पुलिस थाना जसरासर में एक व्यक्ति ने मारपीट कर नगदी,फोन व दुकान की चाबी छीनकर ले जाने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार पेमाराम जाट निवासी अजासर (नागौर) हाल जयसिंह देसर कलियां ने रिपोर्ट दी कि मैं यहां बनिया फांटा पर खेत मे निवास करता हूं ओर यहां मेरी परचून की दुकान भी है। 23 तारीख शाम को में दुकान से खेत जा रहा था। तभी रास्ते मे अशोक मेघवाल व दो अन्य व्यक्ति मिले जैसे ही में उनसे आगे निकला तो अशोक ने पीछे से आकर मेरे को पकड़ा लिया और दो अन्य व्यक्ति भी आ गए। अभी ने मिलकर मेरे साथ थाप मुक्कों से मारपीट की व मेरी जेब से 21 हजार नगदी, एक फोन,दो एटीएम कार्ड व दुकान की चाबी छीनकर ले गए पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |