
बीकानेर : युवती के प्रेम जाल में फंसे दो युवकों की जमकर धुलाई, वीडियो वायरल






खुलासा न्यूज, बीकानेर संभाग। संभाग के श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर में युवती के प्रेम जाल में फंसे दो युवकों की जमकर धुलाई करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवती के बुलावे पर युवक रायसिंहनगर मिलने आए थे। इस दरम्यान युवती के परिजनों ने युवकों की जमकर धुलाई की। इस घटना के बाद पीडि़त युवकों ने शिकायत की है। दोनों युवकों से बुरी तरह मारपीट का वीडियो भी वायरल हो रहा है। दोनों युवक घमुड़वाली थाना क्षेत्र के बताए जा रहे है।


