Gold Silver

हार्ट अटैक:बिना चिरफाड तीन नसों में डाला स्टंट,मरीज की बचाई जान

डॉ बी एल स्वामी ने किया कमाल
खुलासा न्यूज,बीकानेर। सादुलगंज पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने स्थित आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर के कार्डियोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. बी. एल. स्वामी ने नापासर के सुप्रसिद्ध भागवत कथावाचक मोहन व्यास के हार्ट अटैक आ जाने के बाद तीव्र हार्ट अटैक से जूझ रहे थे। एंजियोग्राफी के बाद लेफ्ट मैन नस के साथ ही उससे विभाजित होने वाली नसों में मुख से ही काफी बीमारी थी। जिससे फिर मरीज एवं उसके परिवारजनों से सहमति के बाद डॉ. बी. एल. स्वामी की टीम ने मिलकर लेफ्ट मैन ट्राइफ्रकेशन स्टंटिंग कर सिर्फ 2 घंटे चलें इंटरवेंशन में बिना चिरफाड के सभी तीन नसों को तीन स्टंट डाल कर खोल दिया । कल मरीज को सकुशल छुट्टी दे दी है। मरीज ने बताया कि उन्हें अब एकदम आराम है। व्यास ने बताया कि दिल्ली और जयपुर से भी अच्छी कार्डिक सुविधाएं आज बीकानेर में इस सेंटर में उपलब्ध है। मरीज डॉ. स्वामी एवं उनकी टीम के इस कार्य एवं सेवा भाव की प्रशंसा की।

Join Whatsapp 26