बिना बताएं घर से निकल गया युवक,घर वाले हो रहे परेशान

बिना बताएं घर से निकल गया युवक,घर वाले हो रहे परेशान

खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना इलाके से एक युवक घर से बिना बताएं निकल जाने से घर वाले परेशान हो गये है। जिसकी गुमशुदगी का परिवाद लापता युवक के काका भगवानदास सेवग ने थाने में दी है। जिसमें बताया कि बारह गुवाड़ के मूंधड़ा भवन के समीप रहने वाला देवेंद्र सेवग पुत्र चंद्र कुमार सेवग 24 मई को सुबह 11 बजे घर से निकला था। घरवालों ने सोचा वह दुकान गया है, लेकिन रात साढ़े आठ बजे तक नहीं लौटा तो चिंता सताने लगी। बताया जा रहा है कि 40 वर्षीय देवेन्द्र रानी बाजार इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक डिपार्टमेंटल स्टोर में काम करता है। वह पिछले चार पांच दिनों से स्टोर पहुंच ही नहीं पहुंच रहा और उसके पास किसी प्रकार संपर्क के लिये साधन भी नहीं है। अगर किसी देवेन्द्र की सूचना किसी को मिले या देवेन्द्र किसी को दिखे तो वे 7737786170 अथवा 9314973771 पर सूचना दें।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |