बीकानेर में ब्लैक फंगस के छह रोगी नोटिफाइड हुए, चार को पीबीएम में भर्ती किया

बीकानेर में ब्लैक फंगस के छह रोगी नोटिफाइड हुए, चार को पीबीएम में भर्ती किया

बीकानेर में ब्लैक फंगस के रोगी मिलने शुरू हो गए हैं तो पीबीएम अस्पताल में इनका इलाज भी शुरू हुआ है। अब तक छह रोगी मिले हैं, जिनमें एक जयपुर व दूसरा जोधपुर रैफर हो गया। चार का इलाज यहां शुरू हुआ है। इनमें एक का ऑपरेशन कल या परसो हो सकता है। उधर, जिला कलक्टर नमित मेहता ने इस नई महामारी के बारे में मेडिकल कॉलेज प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है।

पिछले कुछ दिनों से बीकानेर में ब्लैक फंगस के मामले सामने आ रहे थे, जिन्हें सीधे बीकानेर से बाहर ही रैफर किया जा रहा था। अब बीकानेर को इस बीमारी के इलाज के लिए इंजेक्शन मिल गए हैं। ऐसे में यहां भी भर्ती करने का सिलसिला शुरू हो गया। इससे पहले दो रोगियों में एक को जयपुर व दूसरे को जोधपुर के लिए रैफर किया गया। पीबीएम अस्पताल में ही ENT डॉक्टर्स कल या परसो में एक रोगी के ब्लैक फंगस का ऑपरेशन भी करेंगे। पीबीएम अस्पताल के पोस्ट कोविड ओपीडी में मेडिसिन, ईएनटी और नेत्र चिकित्सा विभाग के चिकित्सकों द्वारा सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक ब्लैक फंगस के मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श दिया जा रहा है। ऐसेे मरीजों को भर्ती करने के लिए पीबीएम अस्पताल के पी वार्ड को चिन्हित किया गया है।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने सोमवार को वरिष्ठ चिकित्सकों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली तथा पीबीएम अस्पताल में ब्लैक फंगस के उपचार से संबंधित समीक्षा की। जिला कलक्टर ने वर्तमान में कोविड मैनेजमेंट, भर्ती मरीजों की स्थिति, ऑक्सीजन की उपलब्धता, कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर अस्पताल द्वारा की जाने वाली तैयारियों सहित पीबीएम अस्पताल में बनने वाले नए ऑक्सीजन प्लांट की स्थिति के बारे में जाना। बैठक में एडीएम (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, नगर निगम आयुक्त एएच गौरी, प्रशिक्षु आइएएस सिद्धार्थ पलनिचामी तथा पीबीएम अधीक्षक डाॅ. परमिंदर सिरोही मौजूद रहे। इस दौरान सरदार पटेल मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. मुकेश चंद्र आर्य ने बताया कि काॅलेज में ब्लैक फंगस का उपचार प्रारम्भ किया जा चुका हैं। पीबीएम में ब्लैक फंगस के मरीजों की शल्य क्रिया की सुविधा एवं आवश्यक दवाइयां उपलब्ध हैं।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |