
बीकानेर : कई पार्षद अपनी पत्नी को मैदान में उतारने के मूड में, मेयर की लॉटरी के बाद जमेगा चुनाव का रंग





– अभी तक मेयर के लिए नहीं निकली लॉटरी
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। नगर निगम के चुनावों की तारीखों का एलान अभी भले ही नहीं हुआ है, लेकिन लॉटरी के बाद ही चुनावों का माहौल बन गया है. अब देखना होगा की वार्डों की संख्या बढऩे के बाद बाजी कांग्रेस के हाथ लगेगी या भाजपा के ।
वहीं लॉटरी में कई ओबीसी कोटे की सीटें या तो सामान्य श्रेणी में चली गईं। ऐसे में इन सभी सीटों पर मुकाबला बेहद रोचक होगा। कई पार्षदों की सीटें जाने से वे अपनी पत्नी को चुनाव लड़ाने के मूड में हैं। हालांकि अभी तक मेयर के लिए लॉटरी नहीं निकली है। मेयर के लिए लॉटरी निकलने के बाद ही सही तरीक़े से चुनाव का रंग जमेगा। हालांकि खबरें ऐसी भी है कि सरकार मेयर का सीधा चुनाव कराने के अपने फैसले पर पुनर्विचार कर रही है।


✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |