जनाना अस्पताल में चिकित्सकों को बड़ी सफलता, महिला के अंडाशय से निकाली 6 किलो की गांठ

जनाना अस्पताल में चिकित्सकों को बड़ी सफलता, महिला के अंडाशय से निकाली 6 किलो की गांठ

जयपुर: जनाना अस्पताल के डॉक्टर्स ने जटिल ऑपरेशन कर एक महिला को नया जीवन दिया.चिकित्सकों ने जयपुर की 32 वर्षीय महिला के अंडेदानी से गांठ निकालने का सफल ऑपरेशन किया.अस्पताल की अधीक्षक डॉ. पुष्पा नागर और डॉक्टर पवन अग्रवाल ने बताया कि इस तरह की गांठ सामान्य है लेकिन इतनी बड़ी गांठ अंडाशय में होना और उसकी सर्जरी करना बेहद जटिल है.

गांठ की साइज बड़ी के होने के कारण महिला को चलने,सांस लेने और पाचन तक में परेशानी आ रही थी.ऑपरेशन डॉ नीलम भारद्वाज के निर्देशन में डॉ. लता रतनू, त्रिशला जैन, कविता शर्मा, रश्मि ,दृष्टि गोयल, मोहिनी सेठी,सुगन्धा शर्मा,हर्षिता, शिल्पा,अदिति आदि डॉक्टर्स की टीम ने किया.ओपीडी प्रभारी रमेश सैनी ने बताया कि जयपुर की यह महिला कुछ दिन पहले ओपीडी में इलाज के लिए आई थी.चिकित्सकों ने अस्पताल में अंडाशय से इस तरह की इतनी बड़ी  गांठ निकालने का यह जटिल ऑपरेशन किया है.

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |