बीकानेर : एम्बूलेंस को नहीं जाने दिया, कई गाडिय़ों को फ्री में निकाला, मैनेजर रीकी ने दर्ज करवाया मुकदमा

बीकानेर : एम्बूलेंस को नहीं जाने दिया, कई गाडिय़ों को फ्री में निकाला, मैनेजर रीकी ने दर्ज करवाया मुकदमा

नाल। जिले में पिछले कई दिनों से टोलप्लाजों पर झगड़े की सूचना सामने आ रही है। अभी दो तीन पहले भी ट्रक ड्राईवर व टोलप्लाजों के कर्मचारियों को झगड़ा हुआ था। सोमवार को एक बार फिर टोलप्लाजें पर स्थानीय लोगों ने जाम लगा दिया और ओवरलोड वाहनों को निकाला गया। जाम के कारण वाहन चालकों की लंबी लाईन लग गई स्थानीय लोगों ने टोलनाके पर कार्यरत कर्मचारियों को धमकाया जब कर्मचारियों को लोगों को इस तरह से जाम लगाने का मना किया तो नौबत मारपीट तक जा पहुंची। नोखड़ा प्लाजा टोलनाके के मैनेजर रीकी अग्रवाल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत नाल स्थित टोल नाके के मैनेजर निर्मल शर्मा को इसकी सूचना दी। शर्मा को सूचना मिलते ही उन्होंने तुरंत कोलायत थाने में सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर मय जाब्त थानाधिकारी विकास पहुंचे और भारी लगे जाम को खुलवाया।

 

इस संबंध में पुलिस में मैनेजर रीकी अग्रवाल की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। रिपोर्ट में बताया कि टोलनाके पर स्थानीय लोगों ने जाम लगा दिया और अपनी ओवरलोड वाहनों को निकालना शुरु कर दिया। इस दौरान एक एम्बुलेंस बीमार व्यक्ति को लेकर जा रही थी लेकिन स्थानीय लोगों ने उसको जाने तक नहीं दिया तथा गाड़ी वालों के साथ मिलकर टोल संग्रह में बाधा डाली व कई गाडिय़ों को फ्री निकाला दिया जिससे राजस्व हानि हुई और राजकार्य में बाधा डाली है स्थानीय लोगों में से एक व्यक्ति की पहचान नोखड़ा के उम्मेद सिंह के रुप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है। ये सारा घटनाक्रम नोखड़ा टोल नाके पर हुई।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |