मंत्रीजी! लोक कलाकारों की भी लो सुध,कोविड में हालात है खराब

मंत्रीजी! लोक कलाकारों की भी लो सुध,कोविड में हालात है खराब

खुलासा न्यूज,बीकानेर। अपने लोक कला और लोक वाद्य के जरिये बीकानेर का नाम देश-विदेश में रोशन करने वाले लोक कलाकारों की कोरोना ने कमर तोड़ दी है। इसी कला से अपना जीविकोपार्जन कर अपने परिवार का पोषण करने वाले ये कलाकार अब संकट के दौर से गुजर रहे है। जिसको लेकर सोमवार को लोक कलाकार और लोक वाध्य यंत्र वादकों ने पर्यटन एवं कला संस्कृति मंत्री डॉ बी डी कल्ला से मुलाकात कर अपनी व्यथा बताई। अन्तर्राष्ट्रीय लोक कलाकार गोपाल बिस्सा की अगुवाई में मिले शिष्टमंडल ने डॉ कल्ला को अवगत कराया कि कोरोना के चलते सार्वजनिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर रोक लगने के कारण लोक कलाकार,वाद्य यंत्र वादक और बैंड बजाने वालों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। सरकार की योजनाओं व आयोजनों में अपनी कला और जागरूकता संदेश देने वाले इन कलाकारों की न तो जिला प्रशासन और न ही राज्य सरकार कोई सुध नहीं ले रही है। लगातार विकट हो रही लोक कलाकरों की आर्थिक हालात से उभारने के लिये एक मार्च 2020 से आज तक प्रचलित खाद्य सुरक्षा नियमानुसार उपलब्ध करवाने,ऐसे कलाकारों के लिये आर्थिक पैकेज की स्वीकृति करवाने की मांग की। साथ ही लोक कलाकारों का प्राथमिकता से टीकाकरण करवाने की बात भी डॉ कल्ला से की। प्रतिनिधिमंडल में भजन गायक लालचंद उपाध्याय,बैंड वादक गोविन्द भार्गव,अरसद अली मौजूद रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |