
राजस्थान में 24 घंटे में 12 फीसदी केस पॉजिटिव, 24 जिलों में हुई कोरोना से मौत






राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की दर 12 फीसदी रही है। यहां 52,836 सैंपल लिए गए। जिनमें 6521 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। वहीं, 24 जिलों में 113 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। इनमें सबसे ज्यादा जयपुर में 27, उदयपुर में 11, जोधपुर में 8 और अलवर, भरतपुर, बीकानेर, चुरु में 7-7 लोगों ने दम तोड़ा। अब तक सभी आंकड़ों को मिलाकर देखें तो पूरे प्रदेश की पॉजिटिव दर 9 प्रतिशत और रिकवरी रेट 86 प्रतिशत आंकी जा रही है।
वहीं, प्रदेश में 100 में से 9 लोग रोजाना कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं। जबकि 86 मरीज रोजाना ठीक हो रहे हैं। रविवार को रिकवर मरीजों की संख्या 16 हजार 521 है। यहां 14 जिले ऐसे हैं, जहां अब नए संक्रमितों की संख्या घटकर 100 से कम हो गई है। ऐसे में राजस्थान में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 1.12 लाख रह गई है। राजस्थान में अब तक 7703 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें सबसे ज्यादा 1747 मौत जयपुर और 1016 मौतें जोधपुर में हुई हैं।
राजस्थान में सिर्फ राजधानी जयपुर में रोजाना 1000 से ज्यादा केस और जालोर में सबसे कम
राजस्थान में एक मात्र राजधानी जयपुर ही है। जहां अब भी रोजाना 1000 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में रविवार को भी जयपुर में 1483 केस और 27 मौतें हुईं। यहां 3193 मरीज रिकवर हुए हैं। इसके अलावा जोधपुर में 501 केस और 8 मौतें हुई। यहां 1016 केस रिकवर हुए। उदयपुर में 401 कोरोना पॉजिटिव और 11 मौतें हुई। यहां 843 मरीज रिकवर हुए।
वहीं, जालौर में सबसे कम 6 नए केस आए। 121 लोग रिकवर हुए। जालोर के बाद बूंदी में महज 39 पॉजिटिव केस आए। 102 लोग रिकवर हुए। वहीं धौलपुर में 40 कोरोना पॉजिटिव और 184 मरीज ठीक हुए। इन तीनों जिलों में एक भी मौत नहीं हुई।


