
बीकानेर पुलिस ने लूट की कहानी का किया पर्दाफाश





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कोलायत पुलिस ने लूट की कहानी का पर्दाफाश किया है। ट्रक की किस्ते बकाया होने के कारण ड्राईवर के मन में लालच आ गया। इस लालच से ही लूट की झूठी कहानी रची। इस प्रकरण को ट्रेस आउट करने में दीपक यादव साईबर सैल की विशेष भूमिका रही।
ज्ञात रहे कि 16 सितम्बर को शुभकम कंवर पुत्र राकेश कुमार उम्र 26 खाती निवासी नई आबादी छोटी पोड़ी अबोहर ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 11 सितम्बर को अपनी गाड़ी केन्टर नं. पीबी 5 एके 7253 में गांव पतली कुल जिला मनाली से मोहित नाम के व्यक्ति से गाड़ी में सेब भरकर मुम्बई के लिए रवाना हुआ था। 15 सितम्बर को मैं खलासी राजन पनी गाड़ी लेकर जिला बीकानेर में स्थान सांखला फाटा से सच्चा डेरा सौदा के बीच समय 5 एएम पर पहुंचे तो तीन अज्ञात व्यक्ति बोलेरो रंग सफेद मेरी गाड़ी को रूकवाया तथा उन लोगों ने मेरी गाडी सेवों से भरी को लेकर फरार हो गये। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा के निर्देशानुसार थानाधिकारी विकास बिश्नोई ने टीम गठित कर घटना का गहनता से व तकनीकी अनुसंधान करने पर पाया गया कि परिवादी ड्राईवर शुभम कुमार व खलासी राजन के साथ मनाली हिमाचल से अपने टक में सेवक भरकर मुम्बई की कम्पनी को सेव पहुंचाने के लिए रवाना हुआ था। मगर परिवादी शुभम के ट्रक की किश्ते बकाया होने के कारण मन में लालच आ गया। ड्राईवर शुभम कुमार ने अपने मित्र बंटी व कमल को बुलाकर उक्त सेव से भरे ट्रक को दूसरे ट्रक में भरा कर उसे बाजार में बेचने भेज दिया तथा स्वयं 15 सितम्बर के वक्त 5 एएम पर खाली ट्रक सहित सांखला फांटा के पास पहुंच कर उक्त लूट की झुठी कहानी रची व स्वयं साखला फांटा के पास उतर गया तथा पुलिस कंट्रोल को सूचना दी। खलासी राजन को खाली ट्रक को आगे छोडऩे का कहकर रवाना कर दिया। ट्रक को उसी दिन नाकाबंदी कराके रामदेवरा जैसलमेर से बरामद कर लिया गया। ड्राईवर शुभकम कुमार अबोहर के विरूद्ध जुर्म धारा 407, 203, 195 बी भादस प्रमाणित पाये जाने पर गिरफ्तार कर पीसी रिमांड पर लिया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।

