
RTE भुगतान के लिए अगर आवेदन नहीं किया तो उन्हें एक और मौका






खुलासा न्यूज, बीकानेर। प्रदेश के प्राइवेट स्कूल्स ने RTE भुगतान के लिए अगर आवेदन नहीं किया तो उन्हें एक और मौका दिया जा रहा है। हालांकि अब सीधे प्राइवेट स्कूल पोर्टल पर आवेदन करने के बजाय पहले एक ई-मेल करना पड़ेगा। इस ई-मेल पर स्वीकृति के बाद ही प्राइवेट स्कूल अब ऑनलाइन पढ़ाई की रिपोर्ट शिक्षा विभाग को कर सकेंगे। इसके बाद भौतिक सत्यापन होगा। इसी आधार पर भुगतान मिलेगा।
दरअसल, शिक्षा विभाग ने 22 मई तक प्राइवेट स्कूल्स को PSP पोर्टल पर आवेदन करने का अवसर दिया था। राज्य के करीब चालीस हजार स्कूलों में RTE के आठ लाख बच्चे पढ़ रहे हैं। इन बच्चों की फीस शिक्षा विभाग देता है। इस फीस के लिए स्कूलों को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए दबाव डाला जा रहा है। जो स्कूल ऑनलाइन शिक्षा का रिकार्ड देगा, उसी को भुगतान दिया जायेगा। इस शर्त के विरोध में महज पंद्रह हजार स्कूलों ने ही आवेदन किया। अंतिम तिथि जाने के बाद एक और अवसर दिया गया है। जो स्कूल अब आवेदन करना चाहता है उसे [email protected] पर आग्रह करना होगा। मेल करके आग्रह करने वाले निजी स्कूल के लिए पोर्टल को ओपन किया जाएगा। जो स्कूल ईमेल नहीं करेंगे, उन्हें अब अवसर नहीं मिलेगा।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने इस संबंध में प्रदेश के सभी स्कूल संचालकों के अध्यक्ष व सचिव को सीधे पत्र लिखा है। इस पत्र में कहा गया है कि इन आवेदनों के आधार पर राज्य सरकार से स्वीकृति लेकर ही ऑनलाइन आवेदन की स्वीकृति मिलेगी।


