Gold Silver

कोरोना काल में दिवंगत शिक्षकों को दी श्रद्धांजलि

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) कि आज ऑनलाइन वर्चुअल मीटिंग का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष श्री विजय सिंह जाटव की अध्यक्षता में संपन्न हुई प्रदेश महामंत्री भगवान सहाय मीणा ने बताया कि संगठन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष केशव भाई कच्छावा (रायसिंहनगर- गंगानगर)का कोराना से देहांत हो गया था, केशव भाई शिक्षकों के हितो के लिए संघर्ष के पर्याय, शिक्षकों की हर समस्या का सुरक्षा प्रहरी बनकर समाधान किया ।आज वो हमारे बीच नही यह शिक्षक समाज ,बहुजन वर्ग के लिए बहुत क्षति है। खाजूवाला ब्लॉक के भाई विजय सार्दुल के के अलावा राजस्थान में विभिन्न ब्लॉक/ जिलों में शिक्षक बंधुओं के लिए कोरोना की जंग से हारने से दिवंगत होने के बाद शोक सभा का आयोजन कर पूरे प्रदेश स्तर पर श्रद्धांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनको याद किया गया। सङ्गठन हित मे किये कार्यो को हमेशा याद किया जाएगा। आज की शोक सभा में प्रदेश महामंत्री भगवान सहाय मीणा, विक्रम मीणा, मुकेश मीणा, सावन खा जिलाध्यक्ष रोहतास कांटिया जिला मंत्री चुन्नीलाल इनानिया कोलायत ब्लॉक मंत्री दीनदयाल भवानी शंकर, हेमाराम, आदि ने विचार रखे। सावन खां ने बताया कि बाद में शिक्षक, छात्रहितों पर चर्चा की गई है । पिछले वर्ष की बकाया छात्रवृत्ति का भुगतना जल्द करवाया जाए। 2019 के सैकड़ो शिक्षकों का वेतननियमितिकरण व स्थाईकरण दो वर्ष का परिवीक्षा काल पूर्ण कर कई माह बीत गए। पिछले लंबे समय से बकाया चल रहा है। उनको जल्द ही करवा कर लाभांवित किया जावे।
पी डी मद के कार्मिकों के वेतन समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा हुई हर माह उनके वेतन देर से मिलता है। इसका स्थायी समाधान करवाया जाए या ब्लॉकों के स्तर पर व्यवस्था सुधारी जावे ।  कोरोना में अपने जीवन की जंग हारने वाले को कोरोना योद्धा सम्मान दिया जाए सभी लाभ भी दिलाया जावे।

Join Whatsapp 26