
बीकानेर : सड़क हादसे में युवक की मौत, कई घायल, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस






खुलासा न्यूज, बीकानेर। नाल थाना क्षेत्र में थोड़ी देर पहले एक कार पलट जाने से एक युवक की मौत हो गई व कई व्यक्ति घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही नाल पुलिस मौके पर पहुंची है।
हैड कांस्टेबल अयुब से मिली जानकार के अनुसार नाल पुलिया
के पास कार पलट जाने से मुकेश पुत्र बाबूलाल दर्जी निवासी रामपुरा मोहल्ला, कोतवाली उम्र 30 साल की मौत हो गई व ललित पंचारिया , प्रमोद और विशाल घायल हो गए। घायलों को पीबीएम ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है।


