
लीगल ऑफिसर में लॉ कॉलेज के सात विद्यार्थी चयनित







खुलासा न्यूज, बीकानेर। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी द्वारा महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर द्वारा विधि संकाय सत्र 2020 के घोषित परिणाम में राजकीय विधि महाविद्यालय बीकानेर के मेरिट प्राप्त छात्रों के पोस्टर का विमोचन किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ भगवानाराम बिश्नोई ने मंत्री को बताया कि हाल ही में राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा घोषित जूनियर लीगल ऑफीसर के घोषित परिणामों में महाविद्यालय के 7 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। इन दोनों उपलब्धियों पर उच्च शिक्षा मंत्री ने प्राचार्य डॉ भगवानाराम बिश्नोई को छात्रों के उत्कृष्ट परिणामों के लिए प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी।


