दुकान खाली करवाने के लिए गुंडों के सहयोग से तुड़वाई छत

दुकान खाली करवाने के लिए गुंडों के सहयोग से तुड़वाई छत

खुलासा न्यूज, बीकानेर। कृषि अनाज मंडी बीकानेर में स्थित किराये पर ली हुई दुकान पर दुकान मालिक द्वारा गुंडे लोगों की मदद से किरायेदार को बेदखल करने का मामला सामने आया है। यहां तक किराया अधिकरण न्यायालय का स्टे ऑर्डर होने के बावजूद जबरदस्ती व नाजायज तरीके से दुकान के ताले तोड़कर उसमें तोडफ़ोड़ की तथा दुकान को भारी नुकसान पहुंचाया। इस संबंध में जब किरायेदार अंत्योदय नगर निवासी नंदकिशोर ने जब बीछवाल पुलिस को शिकायत की व किन्तु पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे परेशान किरायेदार ने एसपी को गुहार लगाते हुए अभियुक्तों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और उसे सुरक्षा देने की मांग की है। जिसमें बताया कि अनाज मंडी बीकानेर में उसका एक एम गोदाम जी 58, 59 है। यह दुकान 12 साल पूर्व उसके द्वारा हरिश कुमार पंजाबी से किराये पर ली थी। अब हरिश जबदरस्ती बलपूर्वक व गुडों के सहयोग से दुकान से उसे बेदखल करने के लिए आमदा है। आरोप है कि पूर्व में उसकी दुकान पर गुंडों के साथ पहुंचकर उसे डराया-धमकाया गया था जिसकी शिकायत बीछवाल पुलिस को की थी परंतु पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। उसके बाद न्यायालय किराया अधिकरण के समक्ष परिवादी द्वारा परिवाद पेश किया गया। जिसके तहत अनवानी नंदकिशोर बनाम हरिश कुमार मुकदमा हुआ। जिसमें न्यायालय किराया अधिकरण ने परिवादी के विरुद्ध 17 जून 2020 को स्थगन आदेश जारी करते हुए कहा कि हरिश कुमार व उसके पुत्र इत्यादि को कानून हाथ में लेकर जबरदस्ती बलपूर्वक परिवादी को बेदखल करने का कोई अधिकार नहीं है। इस आदेश के बावजूद 23 मई 2021 को सुबह लगभग 4-5 बजे के आसपास हरिश कुमार, गौरव बरेजा व 8-10 गुंडों के साथ मौके पर आये तथा परिवादी की दुकान के ताले तोड़ दिये तथा जबरदस्ती दुकान के अंदर प्रवेश कर तोडफ़ोड़ की, आलमारी के ताले तोड़ दिये, सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए तथा दुकान के छत की पट्टिया तोड़ दी। सुबह मंडी के लेबर के एक व्यक्ति ने परिवादी को फोन कर पूरी सूचना दी। इस सूचना पर परिवादी दुकान पहुंचा और देखा कि हरिश कुमार, गौरव , 8-10 लोग व मजदूर, मशीन आदि के साथ दुकान के अंदर प्रवेश कर तोडफ़ोड़ कर रहे थे। आरोप है कि इन लोगों ने दुकान के सटर पर अपने ताले लगा दिए। उसके बाद परिवादी ने 100 नंबर पर फोन किया तो बहुत देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की।परिवादी का आरोप है कि दुकान के अंदर उसके जो भी कागजात, बीलबुक नकदी आदि थे जिसको हिरश कुमार अपने साथ ले गया। आरोप है कि अभियुक्तों द्वारा तोड़ी गई दुकान की छत के कारण अंदर रखा 40-50 लाख का माल को नुकसान हो रहा है अगर बरसात आई तो भारी नुकसान हो जाएगा। परिवादी ने एसपी को दिए पत्र में बताया कि बीछवाल पुलिस अभियुक्तों के साथ मिली हुई है। जिसके कारण उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इसलिए अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए तथा दुकान पर नाजायज कब्जा करने से रोका जाए तथा उसे व उसकी दुकान को सुरक्षित करने के लिए पुलिस सहायता दिलाई जाए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |