
कोरोना की भेंट चढ़ा शारीरिक शिक्षक,तीन जने हारे कोरोना की जंग






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में भले की कोरोना संख्यात्मक स्तर पर कम हो गये है। किन्तु मौत के आंकड़ों में अभी भी कमी नहीं आई है। सरकारी और निजी अस्पतालों में कोरोना से जंग हारने वालों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। जानकारी मिली है कि बीकानेर के एक शारीरिक शिक्षक व किक्रेट कोच भी कोरोना की जंग हार गया। वहीं नापासर में भी दो जनों का कोरोना से निधन हो गया। इसमें नारसीसर बास का एक 40 वर्षीय युवक था। जो करीबन 12-13 दिन पूर्व पॉजिटिव आया था जिसका उपचार पीबीएम अस्पताल में चल रहा था,उसका आज सुबह निधन हो गया। वहीं कस्बे के पारीक मोहल्ले में माताजी मन्दिर के पास की निवासी एक 40 वर्षीय महिला भी दस-पन्द्रह दिनों से बीमार चल रही थी,कोविड संदिग्ध होने पर उनका एचआरसीटी करवाया गया था,परिजन उपचार के लिए जयपुर ले गए थे,वहाँ उपचार चल रहा था,उन्होंने भी कल रात को दम तोड़ दिया,मृतकों के घरो में कोहराम मचा हुआ है।


