Gold Silver

नहर के किनारे पकड़ रहे थे मछली, अचानक पहुंची पुलिस मछली से भरे कटे छोडकर भागे

बीकानेर।लूणकरणसर चक 290 आर डी नहर की पुलिया से चक 282 आर डी के बीच मे मछलियां पकड़े की घटनाहर रोज देखने को मिलती हैं । इस बार मौके पर टाईगर फोर्स के मुकेश बिश्नोई,राजेश बिश्नोई, मंगेश बिश्नोई,बबलू बिश्नोई पहुंचे फिर उपखंड अधिकारी को सूचना की , नहर विभाग को सूचना की, वन विभाग को सूचना दी , लूणकरणसर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही लूणकरणसर पुलिस पहुँची मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही मछली से भरे दो कटे और जाल छोड़ कर फरार हो गए।
Join Whatsapp 26